बुलंदशहर, अगस्त 21 -- मौहल्ला रामनगर निवासी एक विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुराल वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौहल्ला रामनगर करनपुरी निवासी सोनम ने बताया कि उसकी शादी 25 नवम्बर 2020 को राहुल कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम जलालपुर करीरा थाना-शिकारपुर से हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। जिसमें उसके के परिवार वालों ने फ्रिज, ऐसी, फर्नीचर, 10 तोले सोना, 15 तोले चाँदी, 10 लाख रूपये केश व आदि सामान दिया था। परन्तु शादी के बाद से ही उसके पति राहूल व सास सूरजकली व नन्द सुषमा, व पिन्की व प्रीति व नन्दोई पंकज, रविन्द्र, अंकित, शादी में दिये गये केश व सामान से खुश नहीं थे और आए दिन उसके साथ मारीपट व अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। आरोप है कि एक दिन सभी लोगो ने उसके गले में पड़े साड़ी के पल्लू से उसे ज...