सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के खालिसपुर डीगुर गांव की एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता रुचि गुप्ता का विवाह इसी वर्ष 15 मई को परमानन्द गुप्ता निवासी बहरी थाना दोस्तपुर से हुआ था। परिजनों के मुताबिक विवाह में हैसियत के अनुसार सामान दिया गया था। बावजूद इसके, ससुराल पक्ष ने कम दहेज का ताना देते हुए नवविवाहिता को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति परमानन्द गुप्ता, ससुर रविन्द्र गुप्ता, सास सुभद्रा गुप्ता, देवर सच्चिदानन्द गुप्ता और ननद रोशनी गुप्ता मिलकर पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर 27 जुलाई को मारपीट कर पीड़िता और उसकी माता को घर से बाहर निकाल दिया गया। तब से पीड़िता अ...