मधुबनी, जुलाई 12 -- मधेपुर, निज संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता के साथ पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित व मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना मधेपुर थाने के तरडीहा पंचायत के बोचही पुनर्वास गांव में घटित हुई है। फिलहाल पीड़िता अपने मायके लखनौर थाने के औंकसी गांव में माता-पिता के पास रह रही हैं। इस संबंध में पीड़ित नवविवाहिता तरडीहा के बोचही पुनर्वास गांव निवासी मो परवेज आलम की पत्नी मजीदा ख़ातून(21) ने मधेपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें पति मो परवेज आलम, ससुर मो इलियास, सास संजीला ख़ातून सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। एफआईआर के अनुसार, पीड़िता मजीदा ख़ातून की शादी दो वर्ष पूर्व तरडीहा पंचायत के बोचही पुनर्वास गांव के मो परवेज आलम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में 50 हजार रुपये की मांग को ...