रामपुर, नवम्बर 11 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं पति ने फोन पर तीन तलाक बोल दिया है। पीड़ित विवाहिता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज के मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पंचायत दड़ियाल के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी महिला का विवाह जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी गांव शेर गढ़ निवासी फिरोज खान के साथ तीन वर्ष पूर्व फिरोज खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। महिला का आरोप है कि पति शादी के कुछ दिन बाद से ही गाली गलौच करते हुए मारने पीटने के साथ ही जान से मॉरने की धमकी देता चला आ रहा है। यह भी आरोप है कि पति फिरोज खान, ससुर घसीटा खान, नन्द नाजरीन, ननदोई निजाम, देवर सुहैल, मुस्कान द्वारा पांच लाख की नकदी और बुलट बाइक की अतिरिक्त मांग की जा रहीं है। मांग पूरी न होन...