प्रयागराज, नवम्बर 17 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। विवाहिता ने सोमवार को फाफामऊ थाने में ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, पुराने फाफामऊ गांव की रीमा कुमारी की शादी दो वर्ष पहले मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जनपद के गाडरवारा पलुआ के विशाल गुज्जर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा था। करीब एक वर्ष पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने एक कार और दो लाख रुपया नकद सहित अन्य सामन की मांग की। लेकिन मांग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। सोमवार को विवाहिता ने पति विशाल गुज्जर के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...