हरिद्वार, जून 4 -- बहादराबाद, संवाददाता। एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने, यौन उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही उसे लगातार मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। पीड़िता की शादी हिंदू रीति-रिवाज से मंगलौर थाना क्षेत्र के रितेश गोस्वामी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद जब वह ससुराल पहुंची तो वहां के सदस्यों ने दहेज में बुलेट बाइक, सोने की चेन और अन्य महंगी वस्तुओं की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि पति उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट करता था। वहीं, ससुर, सास पूनम देवी और ननद विशाखा ने उसे लगातार प्रताड़ित किया। इससे वह मानसिक तनाव में रहने लगी। बहादराबाद पुलिस ने आरोपी पति रित...