गिरडीह, जुलाई 15 -- बगोदर। दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है। पुलिस फिलहाल शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत लच्छीबागी की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार रात में नव विवाहिता का शव जब्त कर लिया है। गिरिडीह में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना को लेकर कोडरमा के डोमचांच अंतर्गत मसनोडीह निवासी मृतका की मां विमला देवी के द्वारा मंगलवार को बगोदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि दो महीने पूर्व ही उसने अपनी बेटी सुमित्रा कुमारी का विवाह बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत लच्छीबागी निवासी शुभम मेहता के...