मुरादाबाद, मार्च 15 -- विवाहिता के परिवार की ओर से ससुराल की दहेज की मांग पूरी करने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की गनीमत नगर उर्फ़ सिहाली निवासी विवाहिता सायरुन पुत्री इसाक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसका विवाह 24 अगस्त 24 को थाना डिलारी के गांव ढकिया निवासी आलिम पुत्र मेहंदी हसन के साथ हुआ था। ससुराल वाले विवाह में दिए दान दहेज से खुश नहीं थे ।पति के साथ सास साबरी जहां,ननद सलमा,देवर शाहरुख ,जेठ आरिफ, ससुर मेहंदी हसन ने पिता से दो लाख रुपए और लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे।। एक फरवरी को सभी ने एक राय होकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।‌

हिंदी हिन्...