मुरादाबाद, जून 16 -- सगाई होने के बाद दहेज में दस लाख रुपए नगद और बोलेरो कार की मांग पूरी न करने पर मंगेतर ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया, कई बार पंचायतें भी हुई, परंतु लड़का पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा। इस दौरान उसने युवती के साथ छेड़छाड़ भी की, जिस पर युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण में कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बेटी की सगाई मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के सुरजन नगर गुलाब बाड़ी निवासी चंदन राजपूत पुत्र लखपत सिंह के साथ की थी। आरोप लगाया की सगाई के समय तक लड़के पक्ष की कोई भी दहेज की मांग नहीं थी। आरोप लगाया कि 12 जून की वह अपनी पत्नी के साथ हिमाचल में काम के सिलसिले में गए हुए...