फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- बहुआ। शादी के 16 साल बीत जाने के बाद दहेज की डिमांड न पूरी होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुंची। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हथगांव थाना क्षेत्र के यौहन गांव निवासी पप्पू की पुत्री नाजिया खातून ने एसपी को बताया कि उसकी शादी दो जून 2009 को ललौली के सात आना निवासी अख्तर अली के साथ हुई थी। पिता ने हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। इसके बावजूद पति, सास सरवरी, जेठ अकबर, जेठानी चांद तारा और देवरानी द्वारा छह लाख रुपए की मांग की जाती रही। जिसकी मांग न पूरी होने पर भूखा रखते, मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि पति मुंबई में रोल कटिंग का काम करते है और एक अन्य महिला से अवैध संबंध भी ह...