मुरादाबाद, मई 15 -- क्षेत्र के गांव तेवर खास की रहने वाली विवाहिता नगमा ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रत्याड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमे के बाद जांच शुरू कर दी। नगमा पत्नी नदीम ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह लड़ाई के कारण अपने मायके में चली गई थी। उसके पति नदीम, देवर, देवरानी मायके से बहला फुसलाकर वापस ससुराल ले आए। 15 मई को 6:30 बजे वह अपने ससुराल में काम कर रही थी,तभी सास सन्नो ,देवर सलीम, अली, देवरानी नगीना आदि गाली गलौज करने लगे और मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके सिर में चोटें आई। ननद नगमा व ननदोई फरमान भी आए दिन मारपीट करते हैं, पति भी दहेज की मांग करते हैं। इस मामले को लेकर दी गई तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...