एटा, सितम्बर 17 -- एटा। हिन्दुस्तान संवाद। दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या की गई थी। दहेज में दो लाख न देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई थी। मामले में मृतका के भाई ने आरोपी जीजा सहित ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि थाना मारहरा के गांव नगला तुला निवासी सोनू की शादी 18 मई 2019 को देवकी(25) निवासी नरहैरा कोतवाली देहात के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजन आए दिन देवकी को परेशान करते रहते थे। मृतका के भाई आकाश निवासी नरहैरा कोतवाली देहात ने थाना मारहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाए है कि आरोपी जीजा प्रशांत उर्फ सोनू निवासी नगला तुला मारहरा सहित छह ससुरालीजनों ने दहेज की खातिर 15 सितंबर को बहन देवकी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लटकाकर भाग गए। आरोप लगाए है कि ससुरालीजन दहेज में दो लाख रूपये की मांग करते ...