बदायूं, जुलाई 24 -- बदायूं में कोर्ट के आदेश पर दहेज हत्या के आरोप में दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस को जिस विवाहिता की तलाश थी, वह प्रेमी के साथ इंदौर में रह रही थी। पुलिस विवाहिता को बरामद कर बदायूं लेकर पहुंच गई है और उसे महिला संरक्षण गृह में रखा गया है। बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी भतीजी की शादी सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक से 2020 में की थी। शादी के चार महीने बाद विवाहिता लापता हो गई थी। इसके बाद विवाहिता के चाचा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर महिला के ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने विवाहिता की तलाश में मोबाइल सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह सीतापुर के...