प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- रखहा। कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर निवासी सतेह मोहम्मद ने अपनी बेटी आबिदा बेगम का निकाह छह वर्ष पूर्व सुल्तानपुर नगर कोतवाली के मलिकपुर निवासी सिराज असरफी के बेटे इरशाद के साथ किया था। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ससुरालवाले दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। रविवार को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। आबिदा की तहरीर पर पुलिस ने पति इरसाद, ससुर अशरफी , सास लैलुन निशा, जेठ इम्तियाज, जेठानी,जेठ सकीर, इरसाद की दूसरी पत्नी शबाना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...