अररिया, जनवरी 17 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड के मियांपुर नया नगर गांव में दहेज लोभियों ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर दो बच्चों की मां को प्रताड़ित कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़ित बीबी राबिया ने अपने पति सहित सात लोगों के खिलाफ एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अब्दुल,युनूस, बीबी आसमा,बीबी नासरीन, बीबी रोशन,अकमल, बीबी शामिल हैं। सूचिका बीबी राबिया ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी शादी सात वर्ष पूर्व नया नगर निवासी अब्दुल रहमान के साथ हुई थी। शादी में उनके मायके वालों द्वारा दो लाख रुपये व कीमती सामान दिया था। दो वर्षों तक ठीक ठाक रहा। इस दौरान उन्हें दो संतान भी हुआ। उसके बाद दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा तंग करने लगा। जब बोले कि हमारे माता पिता गरीब हैं कहाँ से दो लाख...