सहारनपुर, मई 19 -- महानगर की एक विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का आरोप लगाए हैं। मामले में एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह 22 मई 2022 को हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही पति और उसके परिजनों ने दहेज में 10 लाख रुपये और कार मांग करने लगे। आरोप लगाया कि मांग पूरी नहीं होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने लगा। उसके साथ मारपीट भी गई। आरोप है कि देवरों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि गर्भवती होने के बावजूद उसे घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही है। पीडि़ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पति और ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...