लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पति द्वारा तीन तलाक देकर घर से निकालने की बात भी कही है। पीड़िता सीमा परवीन क्षेत्र के गांव भुडवारा निवासी पीड़िता सीमा परवीन ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 25 नवम्बर 2024 को आसिफ अली निवासी मूसेपुर के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया, जिसमें दो लाख रुपये के जेवर, कपड़े, बर्तन, सवा लाख रुपये नकद, अपाचे बाइक और एक तोला सोने की जंजीर शामिल थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर उसे खाने-पीने और पहनने तक में तंग किया जाने लगा। बात यहीं नहीं रु...