बाराबंकी, जनवरी 19 -- कोठी। दहेज में चेन व बाइक की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में विवाहिताओं को ससुरालीजनों ने मारपीट कर भगा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोठी थाना क्षेत्र के सराय मुहद्दीनपुर गांव निवासी शालिनी पुत्री बेचालाल द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि उनका विवाह 7 मार्च 2025 को क्षेत्र के कुतबापुर गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र पन्नेलाल के साथ हुआ था। मगर आरोप है कि शादी कुछ दिनों बाद दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों समझौता कराकर विदाई कराई। आरोप है कि 10 जनवरी को ससुराल पहुंचते ही आरोपी पति अरविंद कुमार, सास पूनम उर्फ सीमा, ससुर पन्ने लाल, देवर नितेश उर्फ बउवा, ननद पिंकी, चचिया ससुर पप्पू एकराय होकर उससे मारपीट की। दह...