कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- पड़ोसी जनपद फतेहपुर में ब्याही दोआबा की एक बेटी को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। इसके पहले उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। मामले की शिकायत पर पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैनी थाना क्षेत्र के सयारा मीठेपुर गांव की नाजरीन बानो ने बताया कि करीब 11 माह पहले उसका निकाह फतेहपुर जनपद के एचएन-364 अरबपुर निवासी अनवर खान से हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये नकद व एक कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुरालियों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो 19 अगस्त को ससुरालीजनों ने उसको बेरहमी से ...