कन्नौज, नवम्बर 5 -- तालग्राम, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम रनवा निवासी श्याम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री सोनी की शादी 24 अप्रैल 2024 को अजीत कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी खिदरपुर, थाना फरौसी, जिला मैनपुरी के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार पर्याप्त दान-दहेज दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो उनकी पुत्री के साथ आए दिन मारपीट व गाली-गलौज की जाने लगी। आरोप है कि 26 जुलाई 2025 को विवाहिता की पिटाई कर उसके सारे जेवर उतार लिए गए और पहने हुए कपड़ों...