रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- किच्छा। ससुराल वालों ने दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मीना पुत्री मल्लू निवासी मोहल्ला रजा मस्जिद वार्ड 7 किच्छा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका निकाह 28 सितबंर 2022 को नजरू‌द्दीन पुत्र मुन्ने निवासी मौसा टिस्सुआ मोहल्ला सराय मस्जिद के पीछे फतेहगंज बरेली के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही उसके पति नजरू‌द्दीन, ससुर मुन्ने, सास भूरी, देवर अजरू‌द्दीन दहेज में एक कार व पांच लाख रूपये नगद लाने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि ससुराल वालों ने मीना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मीना के गर्भवती होने के बावजूद पति नजरूद्दीन, सास, ससुर व देवर ने उसे लात घूंसों मार कर पीटा। जिससे मीना गर्भपात हो ग...