लखीमपुरखीरी, मई 9 -- अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विविधता को प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। दिल्ली के मुकेश नगर शहादरा 82/4ए सरकुलर रोड निवासिनी छेदीलाल पटेल की बेटी साधना पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह अभी पांच माह पहले ही गोला के मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना से हुअस था। साधना का कहना है की 7 मई को दोपहर वह अपनी ससुराल गयी। पति की गैर मौजूदगी में सास-ससुर ने उसको काफी भला बुरा कहते हुए कहा कि तुम्हे अपने पति के साथ रहता है तो 15 लाख रूपया नकद और एक फारचूनर कार लाकर दो तभी रहने देंगे, वरना अपने लड़के की दूसरी जगह शादी कर देगें। जब उसने विरोध किया तो आरोप है कि ससुराली आमादा फौजदारी हो गए और कमरे में बंद करके मारा-पीटा। तब उसने 112 पुलिस को सूचना दी जो...