फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- थाना उत्तर क्षेत्र में अपने मायका में रह रही विवाहिता की दहेज की खातिर ससुरालियों ने गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। विवाहिता के कपड़ों में आग भी लगा दी। मायका पक्ष से पांच लाख अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही है। पति उससे बोलता है कि पसंद नहीं और वह किसी अन्य से प्यार करता है। विवाहिता ने आगरा निवासी अपने पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगला पानसहाय निवासी शिखा पुत्री महेश चंद्र की शादी 24 नवंबर 2024 को राम पुत्र हरेंद्र गुप्ता निवासी फतेहाबाद रोड पश्चिमी कमिश्नरेट आगरा के साथ हुई थी। शिखा द्वारा उत्तर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा कि मायका पक्ष ने शादी में 14 लाख रुपये खर्च किए थे। ससुरालियों की मांग के अनुसार पांच लाख रुपये की नकदी, घरेलू सामान और सोने-चांदी के आभूषण दिए थ...