रामपुर, जुलाई 23 -- दहेज की खातिर एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव बमनपुरा निवासी रोहिन बेगम द्वारा थाने में तहरीर सौंपी गई। उसने बताया कि उसका विवाह इकरार खां से मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। मायके वालों ने सामर्थ अनुसार दान-दहेज भी दिया था। मगर ससुरालवाले दिए गए दहेज से खुश नहीं थे और पांच लाख रुपये की मांग करते चले आ रहे थे। इसके लिए उन्होंने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बाद में कई बार पंचायती हुई, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले नहीं माने। विवाहिता का आरोप है कि बीती 20 जुलाई को पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला द्वारा मायके वालों को अवगत कराने के बाद ...