गंगापार, जुलाई 6 -- शादी के आठ माह बाद पत्नी को दहेज के लिए पीटा गया। विरोध करने पर पिता को भी लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर निवासी सगीर अहमद पुत्र स्व. सलीम उद्दीन का कहना है कि उसने अपने बेटी सना बानो की शादी गांव के एक युवक के साथ आठ माह पूर्व किया था। आरोप है कि दहेज के खातिर उसकी बेटी सना को ससुराल वाले मार पीट कर भगा दिए। सुलह-समझौते का प्रयास करने गया तो उसको भी लाठी डंडा से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जख्मी पिता-पुत्री ने सीएचसी पहुंच कर इलाज कराया। इसके बाद मऊआइमा थाने पहुंचे सगीर अहमद ने दामाद और दामाद के बहनोई के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई और पीड़ित परिवार को बैरंग लौटा दिया गया। पीड़िता और उसके पिता सगीर अहमद ने ...