बदायूं, जनवरी 29 -- दहेज में प्लाट व अन्य सामान न मिलने पर ससुराल वालों ने बच्चों सहित विवाहिता को मायके वालों के सामने ही घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद विवाहिता ने सहसवान कोतवाली में पति सहित पांच ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली की रहने वाली कहकशां ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 29 मार्च 2015 में सहसवान के मोहल्ला काजी हाल निवासी एफ 50 ए न्यू सीलमपुर दिल्ली के रहने वाले अजमल पुत्र सगीर अजमल के साथ सहसवान में हुई। शादी के बाद उसके पति शबाब अजमल, ससुर सगीर अजमल, सास खुर्शीद जहां, ननद शाईस्ता अजमल, देवर शहबाज अजमल दहेज व उपहारों से संतुष्ट नहीं थे। सभी लोग मिलकर दिल्ली में प्लाट दिलवाने की मांग भी करते थे। इतना ही नहीं इन लोगों ...