हमीरपुर, नवम्बर 22 -- सरीला। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जलालपुर थानाक्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव निवासी गंगावती पुत्री ईश्वर दास ने बताया कि उसका विवाह जून 2019 में जालौन जनपद के डकोर थानाक्षेत्र के रमपुरा ऐरी गांव निवासी रामसिंह के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही पति रामसिंह, सास मोहिनी और ससुर रामसनेही उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। बताया कि उससे 50 हजार रुपए और एक भैंस लाने को कहा गया। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने उसे गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और लगातार प्रताड़ित किया। महिला ने बताया कि पति से उसके एक पुत्र भी है। आरोप है कि 20 जून 2020 को पति और ससुराल पक्ष न...