पूर्णिया, नवम्बर 4 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।दहेज की मांग ने एक बार फिर एक और बेटी की जान ले ली। जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जलालगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या-7 खलीफा टोल में 25 वर्षीय विवाहिता रेशम प्रवीण की गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। सदर थानाक्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल निवासी मृतका के पिता मो. नसीर ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रेशम की शादी करीब छह वर्ष पूर्व खलीफा टोल निवासी खुर्शीद आलम के पुत्र मो. सरफराज उर्फ गोलू निवासी से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार की गई थी। शुरुआती कुछ दिन सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया। पीड़ित पिता के अनुसार, रेशम को ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया। एक लाख रुपये नकद और पचास हजार रुपये बाद में देने के ...