कौशाम्बी, मई 6 -- दहेज का सामान गिरवी रखकर विवाहिता को दहेज के लिए दोबारा प्रताड़ित करने के आरोपी ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगुई गांव में विवाहिता शमा बानो ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी मो. वैश के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके पति ने उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया। वह जुआ खेलने का आदी था। जुआ खेलने के लिए उसने मां-बाप की ओर से मिले जेवर व अन्य सामान को गिरवी रख दिया। अब वह दोबारा दहेज में दो लाख रुपया व अन्य सामान की मांग कर रहा है। मां-बाप ने देने से इनकार किया तो वह उसको प्रताड़ित करने लगा। पुलिस ने आरोपी पति मो. वैश, पेच्चन, चन्दुल, शकील, मोईन, शहरबानो, मो.सुफैल, साइना के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...