कानपुर, नवम्बर 23 -- कल्याणपुर । पनकी में एक महिला ने पति व ससुरालियों पर दहेज का पूरा माल हड़प उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है। ससुराली आए दिन महिला के रंग को लेकर ताना भी मारते थे। पनकी एफ ब्लॉक निवासी सेवानिवृत्ति विद्युत कर्मी की बेटी का विवाह नवंबर 2024 में गुजरात के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज के रूप में मोटी रकम व लाखों का अन्य सामान लेने के बाद ससुरालीजन महिला ‌‌से दस लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसका जेवर हड़प उसके रंग पर टिप्पणी करते हुए गाली गलौज व मरपीट की। इतना ही नहीं मायके पक्ष के पहुंचने पर उनके साथ भी अभद्रता करते हुए तलाक देने की धमकी देकर विवाहिता समेत सबको घर से भगा दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...