बिजनौर, मई 3 -- आए दिन होने वाली दहेज हत्याओं के बीच अब स्योहारा की एक बेटी की मुरादाबाद ससुराल में लटक जाने से मौत हो गई। मृतका के भाई ने उसके पति और सास के विरुद्ध बहन की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रीति चंद्रा पुत्री मनोज चंद्रा निवासी जुमेरात का बाजार का विवाह 4 वर्ष पूर्व मुरादाबाद के कटघर निवासी प्रताप चंद्रा पुत्र भुकन शरण के साथ हुआ था। आरोप है कि प्रीति को कम दहेज के लिए उसके पति प्रताप, सास संगीता परेशान करते थे। 29 अप्रैल को अचानक प्रीति की मौत की खबर सुनकर उसके मायके वाले मुरादाबाद पहुंचे। प्रीति के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की और तहरीर सौंपी। मुरादाबाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या समेत अन्...