बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। हर्रैया पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वर्तमान में हर्रैया थानाक्षेत्र स्थित अपने मायके में रह रही विवाहिता मंजू पांडेय की शादी परसरामपुर थानाक्षेत्र के नरायनपुर चपरा निवासी नरेन्द्र नाथ पांडेय के साथ हुई है। मंजू का आरोप है कि उन्हें मायके से विदा कराकर ससुराल ले जाते समय दहेज की मांग को लेकर मारापीटा गया। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। मांग पूरी न होने पर दहेज के लिए ससुरालियों ने उन्हें प्रताड़ित किया। थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति नरेन्द्रनाथ पांडेय, ससुर रामप्रगट, सास, देवर धर्मेन्द्र पांडेय, देवरानी जया पांडेय और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में अभियोग...