मुरादाबाद, जुलाई 1 -- दहेज और संतान न होने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला - मुगलपुरा क्षेत्र निवासी पीड़िता की तहरीर पर पति समेत सात पर केस दर्ज मुरादाबाद। दहेज की मांग पूरी न होने और संतान न होने पर पति और ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। शिकायत पर मुगलपुरा थाना पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीरगैग सुल्तान साहब की ज्यारत निवासी तबस्सुम रईस का निकाह 2020 में मझोला के करूला पीर का बाजार निवासी महफूज के साथ हुआ था। तबस्सुम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने लगे। तबस्सुम के अनुसार उसके कोई संतान नहीं है इसलिए पति दूसरी शादी करने की बात कहता है। आए दिन मारप...