रामपुर, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गलत संबंध के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, उसकी शादी 16 फरवरी 2025 को थाना टांडा क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। विवाह के समय मायके पक्ष ने करीब ढाई लाख रुपये की बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा नगद राशि सहित पर्याप्त दान-दहेज दिया था।पीड़िता का आरोप है कि इसके बावजूद उसका पति, ससुर, सास, जेठ और देवर आदि प्रताड़ित करते रहे। आरोप लगाया गया है कि उसके देवर उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। जब उसने इसकी शिकायत की, तो परिवारवालों ने उसे धमकाया और कहा कि पहले हमारी माँग पूरी कराओ, फिर बात करना। पीड़िता के अनुसार, उसका पति शराब पीकर उसके साथ जबरन गलत संबंध बनाता था, जि...