हजारीबाग, जुलाई 7 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। उतरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासभा दहेज उन्मूलन समिति का एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन मुरारी सिंह की अध्यक्षता में हुई। आयोजित इस अधिवेशन में जगेसर परगना के क्षत्रिय बंधुओं के अलावा बड़ी संख्या में चंपा,कैंडी,जगेसर एवं बनगावा परगना के भी सदस्यगण शामिल हुए l अधिवेशन मे मुख्य रूप से समाज में फैल रहे दहेज रुपी दानव से समाज को कैसे छुटकारा मिले इसके समेत अन्य कई मुद्दे पर चर्चा हुई l मौके पर मुख्य संरक्षक सह पूर्व सभापति अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज में फैल रहे कुरीतियों को दूर करने सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना होगा। मुख्य अतिथि व कार्यकारी सभापति राजकिशोर सिंह ने कहा कि समाज आज भी 68 गांव और पांच परगना को ही परिवार और अपना सदस्य मानते हैं। सभापति चुनाव में इन्हीं 68 गांव और पांच परगना के सदस्य ह...