औरैया, नवम्बर 18 -- एक महिला ने पति सहित नौ लोगों पर मकान बनवाने के लिए 10 लाख रुपये न मिलने पर प्रताड़ित करने व जबरन गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। अयाना निवासी देवेंद्र सिंह की बेटी स्मिता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी चार मार्च 2024 को कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता निवासी शशांक तिवारी के साथ हुई थी। शादी के दो माह बाद ही वह गर्भवती हो गई थी। जब उसने ससुरालीजन को यह बात बताई तो ससुरालीजन उसको दूसरी मंजिल का घर बनवाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। पति शशांक, ससुर विनोद तिवारी, सास बेबी, चचेरा देवर शंभू, छोटू, चाची सीता, नौबस्ता निवासी नंदोई दिलीप मिश्रा, संदीप मिश्रा, ननद रूपाली मिश्रा दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। जानकारी पर आए मायके पक्ष के लोगों के सामन...