हरदोई, फरवरी 14 -- मल्लावां। साढ़े तीन साल पहले नव विवाहिता की ससुराल में मौत हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के तरहटिया गांव निवासी रोहन लाल ने तहरीर में बताया था कि बहन कविता की शादी 2 जुलाई 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ श्रवण के साथ की की थी। पति व ससुर, सास व बुआ अतिरिक्त दहेज में बाइक व 50,000 रुपये की नगदी की मांग कर रहे थे। 2 जनवरी 2025 को सूचना मिली थी कि उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मृतका के पति, ससुर, सास, बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने श्रवण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार को ससुर मुन्नीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...