मऊ, सितम्बर 24 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के अरदौना गांव निवासिनी प्रीति चौहान पुत्री फूलबदन चौहान ने थाने तहरीर देकर ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि दहेज के लिए विगत 9 सितंबर को उसके पति, जेठ, सास व जेठानी ने मिलकर उसे मारा पीटा व गहने आदि छीनकर घर से निकाल दिया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपितों पति, सास, जेठ, जेठानी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...