प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- कुंडा, संवाददाता। 10 वर्ष पहले से दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में वांछित चल रहे पति, पत्नी और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने पर पुलिस ने यह कार्रवाई किया है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के फेरई का पुरवा गांव निवासी सुरेश कुमार उर्फ बबलू सरोज, उसकी पत्नी बुधा देवी उर्फ संजना तथा सुरेश की मां राजकुमारी उर्फ कानी पत्नी प्रदीप कुमार के खिलाफ वर्ष 2015 में दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उसी मामले में तीनों फरार थे। न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया तो शनिवार को दरोगा अंकित कुमार ने पुलिस टीम के साथ उनको घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...