सोनभद्र, फरवरी 12 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विवाहिता की तहरीर पर की है। ओबरा के खैरटिया स्थित आरो टंकी के पास निवासी एक विवाहिता पल्लवी उपाध्याय ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 08 दिसंबर 2022 को साकेत शुक्ला पुत्र वेंकटेश्वर शुक्ला निवासी ग्राम सहिजन, वार्ड 14 देवी धाम के पीछे शकुंतला भवन के बगल थाना गढ़वा झारखंड के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। विवाह में उपहार स्वरूप मां एवं भाई ने अपनी हैसियत के मुताबिक 3 लाख नगद एवं बेड, सोफा, आलमारी, टीवी, वाशिंग मशीन, सहित कई घरेलू सामानों सहित पूरे परिवार को कपडा, आभूषण एवं नगदी दिया था। शादी के बाद सास सहित पूरा परिवार ताना मारते हुए 10 लाख नगदी एवं चार पहिया वाहन ...