सोनभद्र, फरवरी 26 -- शक्तिनगर। स्थानीय थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विवाहिता की तहरीर पर की है। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडांड बस्ती निवासी नेहा कुमारी पुत्री नन्दलाल ने पुलिस कों दिए तहरीर में बताया कि बीते 9 दिसम्बर 2023 कों जैतपुर जयंत मध्यप्रदेश निवासी बिजेंद्र कुमार पुत्र राम साकेत कें साथ शादी हुई थी। पिता ने आठ लाख रुपये नगद समेत घरेलू सामान देकर विदा किया था, लेकिन पति बिजेंद्र, सास राम साकेत, सास फूलपति, देवर राघवेंद्र, ननद किरन व नीलम साकेत द्वारा आए दिन दहेज़ प्रताड़ना करने लगे। सब कुछ सहती हुई ज़ब इसका विरोध किया तों गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। तंग आकर मायके चली गयी। बीते 13 दिसम्बर 2024 कों पति, सास, ससुर घर पर बात करने आए तों पांच लाख...