अमरोहा, मई 23 -- विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मांग पूरी नही होने पर घर से निकालने के आरोप में पीड़िता ने पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला चौधरियान निवासी सिकंदर ने अपनी बेटी सादमा का निकाह ढाई वर्ष पूर्व कस्बे के ही निवासी सरफराज के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष बतौर दहेज दो लाख रुपये नकद व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था। मांग पूरी करने से इनकार करने पर ससुरलियों ने उसे प्रताड़ित किया। पति सरफराज, ससुर रमजान अली, जेठ शहनवाज, दिलनवाज, शहजाद व बहनोई निजाम निवासी मोहल्ला चौधरीयान ने मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। परेशान पीड़िता ने पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी ह...