बागपत, अप्रैल 20 -- बागपत। बागपत शहर की माता कालोनी में रहने वाली विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर की माता कालोनी की रहने वाली विवाहिता शकीरा ने बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी शाहिद निवासी तेड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी कोख से चार बेटियों ने जन्म लिया, लेकिन पुत्र नहीं हुआ। आरोप है कि बेटा न होने पर ससुराल वालों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इसके बाद पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया। जिसके बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी, तो पति ने वहां पहुंचकर भी उसके साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभा...