हरदोई, जून 23 -- संडीला। सुंदरपुर निवासी प्रिया राठौर ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 13 जुलाई, 2024 को अभय निवासी टिकरा दाउदपुर से हुआ था। कुछ सप्ताह के बाद ही पति अभय व ससुर रामस्वरूप, सास सुनीता, पप्पी, गोल्डी, सीमा, रेखा व शिवानी ने कम दहेज का ताना देना शुरू कर दिया। पति ने बाइक, टीवी और सोने की चैन दिलवाने को कहा, जब समझाने का प्रयास किया तो नहीं माने। शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करने लगे। तीन नवंबर को मारपीट कर घर से निकाल दिया। कई दिनों तक उसके माता-पीता समझाते रहे पर नहीं माने। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...