मऊ, अक्टूबर 13 -- चिरैयाकोट। चिरैयाकोट थाने में दहेज में पांच लाख रुपये और गाड़ी मांगने के साथ विवाहिता के साथ मारपीट के मामले में एसपी के निर्देश पर आधा दर्जन ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद समेत आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाना चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निजामपुर निवासी राम नवल की शादी देवरिया जिले के थाना मलई अन्तर्गत ग्राम बलिया दक्षिण निवासी लाल बाबू के साथ 28 मई को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ किया गया था। इस दौरान विवाहिता ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद दहेज में पांच लाख रुपये, वाहन की मांग पति लाल बाबू समेत ससुर, भसुर, जेठानी, भसुर के लड़के, सास, ननद द्वारा किया गया। साथ ही विवाहिता का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया। पीड़िता ...