चतरा, सितम्बर 14 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवलिया गांव निवासी गौतम साव के पत्नी करीना कुमारी ने थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। आवदेन में करीना ने ससुराल वालो पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। करीना ने आवेदन में लिखा है कि ससुराल वाले मुझसे एक लाख 40 हजार रूपए और एक मोटरसाइकिल अपने पिता से मांग कर लाने की धमकी दे रहे है। नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया जाता है। पीड़िता ने प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर पति गौतम साव देवर उत्तम साव, ससुर कृष्णा साव, नन्द पूजा कुमारी, एवं सास बंसती देवी के विरुद्ध प्रतापपुर थाना कांड संख्या 83/25 के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने आगे बताया कि मेरी शादी अप्रैल 2024 में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। हमारे पिता ...