शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- थाना सदर बाजार में मोहल्ला एमनजई जलालनगर की रहने वाली हुमा ने मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पूर्व ककरा कलां निवासी गुलजार के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही पति मेरे घर वालों से नगद रुपयों की मांग करने लगा। पति आये दिन मुझसे लड़ते झगड़ते थे। महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे दो लड़की व एक लड़का है। पति को मेरे वालिद व भाइयों ने इस बीच कई लाख रुपया भी दिया, लेकिन वह बाज नहीं आया। पति का लालच बढ़ता गया। 10 माह पूर्व मुझे बहुत मारा-पीटा। मुझसे 10 लाख रुपये अपने घर वालों से मंगवाने के लिए सारा जेवर छीनकर भगा दिया। मायके में आकर वालिद और भाइयों को जान से मारने की धमकी दी। वालिद ने कई लोगों को बीच में डाला, लेकिन पति ने किसी की बात नहीं मानी। महिला ने बताया कि जब मैं अपने सुसराल में थी। तब मुझसे कई सा...