बाराबंकी, जून 21 -- त्रिवेदीगंज। लोनी कटरा पुलिस ने दो विवाहिताओं की तहरीर पर अलग-अलग दहेज प्रथा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के त्रिवेदीगंज निवासी श्यामलाल रावत की पुत्री सोनी का विवाह जिला अमेठी थाना शिवरतनगंज बाबा पुरवा निवासी संतराम के पुत्र विनोद के साथ हुआ था। सोनी का आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में बाइक व दो लाख रुपये कैश की डिमांड करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। 12 जून को मारपीट करके उसे ससुराल से भगा दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति विनोद कुमार, जेठ श्रवण कुमार, ससुर संतराम, सास रामकली व देवर के खिलाफ केस पंजीकृत कराया है। उधर हुसैनबाद रूकनापुर गांव निवासी रोमी सिंह ने दर्ज कराए गए केस में बताया कि पति कुलदीप सिंह, ससुर सूर्य भान सिंह, सास निर्मला, देवर प्रदीप ने पांच लाख...