बाराबंकी, दिसम्बर 11 -- मसौली। क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट को लेकर मसौली पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने सास, ससुर, ननद व ननदोई पर मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की है। थाना क्षेत्र के अरसंडा निवासी ज्योति कुमारी पुत्री श्रवण कुमार ने मसौली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह जनपद के ही थानाक्षेत्र फतेहपुर के इसरौली निवासी मनीष यादव पुत्र छत्रपाल के साथ 1 मार्च 2023 को हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। वह विवाह के पश्चात एक वर्ष अपनी ससुराल में सबके साथ जीवन निर्वाह कर रही थी। पीड़िता के पति मनीष, ससुर छत्रपाल, सास छोटकी, ननद क्रमश: विनीता, सुनीता व गोल्डी छोटी छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित एवं दहेज के लिए चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। पीड़िता के ननदोई निवासी शुक्लनप...