मुरादाबाद, अगस्त 1 -- दहेज उत्पीड़न के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवाहिता की तहरीर पर थाना कांठ पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। थाना कांठ के कस्बा ऊमरी कलां के मोहल्ला फरीद गंज निवासी अफसाना पुत्री छोटे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका निकाह 6 अप्रैल 2025 को मोहल्ला आबिदपुरा निवासी एक युवक से मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। उसके पिता ने गरीब होने के नाते सादा निकाह किया था। उसे समय ससुराल वालों ने कोई दहेज नहीं मांगा था परंतु शादी के एक-दो महीने बाद ही दहेज का ताना देकर उसका शोषण शुरू कर दिया और कहने लगे की अपने आप से शादी का समस्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल तथा 12000 ईंट मकान बनवाने के लिए दिलवा, नहीं तो तलाक देकर छोड़ देंगे। उसने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को...